दिनांक 02.11.2024 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा यातायात कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का प्रशिक्षण व यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गए।साथ ही साथ आम जनमानस के प्रति ड्यूटी करते समय सौम्यता एवं सरल स्वभाव से शिष्टाचार का व्यवहार करने की सलाह दी गई। यातायात के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा सड़क पर जा रहे बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों को सम्मान पूर्वक रोक कर यातायात के नियमों के पालन करने की विनम्रता पूर्वक सलाह दी गई साथ ही साथ उनको माला पहना कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की विनती की गई व हेलमेट लगाकर अवश्य चले सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पालन करते हुए हेलमेट व सीटबेल्ट अवश्य लगाये। प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य, उप निरीक्षक तिलक सिंह, उप निरीक्षक नसीदउद्दीन, मुख्य आरक्षी भूपनारायण ई-चालान एडमिन मुकेश राजपूत, आरक्षी कपिल, आरक्षी सतपाल सिंह, चालक सारिक सहित सभी कर्मचारी यातायात जागरूकता के इस अभियान में शामिल रहे। सहयोगी के रूप में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव का भी सहयोग रहा। आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 102 चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये।