उन्नाव:- यातायात माह नवम्बर 2024 के तीसरे दिन दिनांक 03.11.2024 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक यातायात मय हमराही टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाकर जागरूकता अभियान को नई दिशा दी गई। यह रिफ्लेक्टर पट्टियां अंधेरे में पीछे से आ रहे वाहन को एक्सीडेंट होने से रोकती है।
प्रत्येक चौराहों व तिराहों पर यातायात विभाग द्वारा ये रिफ्लेक्टर पट्टियां विधिवत रूप से गाड़ियों में लगाई गई। साथ ही साथ चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाये जाने पर वाहन चालकों के चालान किये गये। आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 237 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये।