उन्नाव:- आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष उन्नाव हेमंत सिंह सेंगर ने आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह के मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई तथा आईएएस अधिकारी विवेक के मामले में राज्य सरकार द्वारा अभियोजन स्वीकृति देने से मनाही के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया।
प्रत्यावेदन में कहा गया कि आईपीएस जसवीर सिंह को मात्र राजनीतिक कारणों से इस प्रकार परेशान किया गया, जबकि यह सभी जानते हैं कि वे एक ईमानदार और दबंग आईपीएस ऑफिसर रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनके प्रति नाराजगी मात्र इस कारण से थी क्योंकि जसवीर सिंह ने वर्ष 2002 में एसपी महाराजगंज रहते उन के विरुद्ध रासुका में कार्रवाई की संस्तुति की थी।
इसके विपरीत खनन घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर आरोप में फंसे देवरिया के तत्कालीन डीएम विवेक के मामले में सीबीआई को मुकदमा चलाए जाने की अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई।
आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति से इन दोनों मामलों में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, जिला सचिव कृष्णा शर्मा, संदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सरोसी आकाश, शोभित राजवंशी,और पार्टी अन्य सदस्य के उपस्थित रहे।