हीरो कि उपाधि प्राप्त शहजादे मोबीन के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर दी बधाई |
उन्नाव। मियाँगंज हीरो की उपाधि प्राप्त शोसल मीडिया स्टार शहजादे मोबीन खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर बधाई दी गई। सभी अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहजादे मोबीन खान ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफवी, शोषल मीडिया स्टार आरिफ गुर्जर सारस वाले,एडवोकेट फैजान सिद्दीकी,मन्नू राजपूत,रोहित रॉक,रियाज खान,अनवर गाजी,शैफ शेख,सहीम खान, हसबन अली, मुशीर, एडवोकेट तुषार दुबे, सौरभ अवस्थी, शीबू अहमद, मिर्जाआलम शेर,एस एम जावेद, सलमान, शुफ़ियान खान, फैज पठान,सूरज मौर्या, राज राठौर, शोभित रावत, जावेद खान, अक़ील, फ़ज़ीउर रहमान, साकिब अफ़सार, अनस शेख, आफताब शेख, विवेक, अजय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें। वहीं अन्य कई मशहूर यूट्यूबर भी उपस्थित रहें। और अपना जलवा बिखेरते नज़र आये ।
रिपोर्ट हबीब अल्वी