धौरहरा:- लखीमपुर खीरी क्षेत्र मे तीन दिन से लगातार हुई बारिस से जल स्तर काफी बढ़ गया जिससे शारदा नदी का पानी धौरहरा छेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवो मे घुसने लगा जैसे गोतेबाजपुरवा, दीनापुरवा, बदनपुरवा, सेमरापुरवा, टांडा रायपुर, आदि अनेक ग्रामीण जगहों में आई भयानक बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा जिससे जानवर, किसान, बच्चे, बूढे, महिला, पुरूष सभी परेशान है। जाये तो जाये कहा चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
जी हां आपको बताते चलें कि शारदा नदी ने मचाई तबाही गांव में घुसा बाढ का पानी ग्राम प्रधान एवं लेखपाल व जिम्मेदार अधिकारी बाढ़ से प्रशावित गांवो का जायजा लेने नही पहुंचे गांव के लोग काफी परेशानी है।
GSAन्यूज /ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी