बताते चलें कि मानकों को ताक पर रखकर डग्गामार वाहन, डबल डेकर बसें, स्कूली वाहन, डंपर, पिकअप, डाला, टेंपो, ई-रिक्शा धड़ल्ले से चल रहे हैं। ज्यादातर वाहन मानक के अनुसार नहीं है। फिटनेस, परमिट, वाहन बीमा, प्रदूषण, क्षमता से ज्यादा सवारी, अग्नि सुरक्षा की सुविधा को नजर अंदाज कर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। अधिकांश ड्राइवरों के पास लाइसेंस भी नहीं है। ओवरलोड, तेज गति, नशा व क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं इजाफा हो रहा है। जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं के कारण लोग चुटहिल हो रहे हैं। यहां तक लोगों की जान भी चली जाती है। इन वाहनों को परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन का संरक्षण होता है। जिसके चलते लाखों रुपए का राजस्व नुकसान होता है। कछौना से प्रतिदिन दर्जनों डग्गामार वाहन मैजिक हरदोई से सवारी ढोते हैं, कई मारुति ईको भी दौड़ रही हैं। टैक्टर-ट्रालियों का व्यवसायिक प्रयोग सरिया, सीमेंट व मिट्टी लदान में करते हैं, जिन्हें कभी भी चेक नहीं किया जाता है। प्राइवेट नंबर के वाहन सरकारी विभागों व स्कूलों में धड़ल्ले से चल रहें हैं। डबल डेकर बस कछौना से राज्य हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली का आवागमन करती हैं। मानकों को ताक पर रखकर सवारी ढ़ोते हैं। यात्रियों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। यात्रियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। वहीं सवारी रोड बसें भी मानकों को ताक पर रखकर चल रही हैं। कई गाड़ियां इतना धुआं फेंकती हैं कि यात्रियों का सफर मुश्किल हो जाता है। तेज गति व अनियंत्रित वाहन चलाना रोडवेज व प्राइवेट बस वालों की आदत में शुमार है, कभी-कभार क्षमता से ज्यादा सवारी बैठा लेते हैं।
यातायात वाहनों में ई-रिक्शा चालक भी काफी निरंकुश हैं। नियमों को दरकिनार कर ज्यादा सवारी बैठाने के लालच में, बिना आवश्यक कागज के ई-रिक्शा चलाते हैं। ई-रिक्शा चालकों के कारण काफी दुर्घटनाएं घटती हैं। वहीं क्षेत्र में मिट्टी से लदे डंपर व टैक्टर ट्राली दुर्घटना का अहम कारण है। दर्जनों लोगों की ओवरलोड मिट्टी से लदे डम्परों से लोगों की जान जा चुकी है। इन डग्गामार वाहनों के कारण जनहानि के साथ राजस्व का काफी नुकसान होता है।
पूरे मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभियान चलाकर इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। लेकिन कोई बड़ी घटना घटने पर ही प्रशासन हरकत में आता है। उससे पहले सब सिस्टम के तहत अनवरत रूप से चलता है।
रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता