विद्यालय में कुर्सी पर बैठकर सोते हुए दिखे शिक्षक,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

विद्यालय में कुर्सी पर बैठकर सोते हुए दिखे शिक्षक,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के दिये निर्देश 

गोण्डा। सूबे की योगी सरकार द्वारा स्कूलों में लागू की गई ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच जिले के एक शिक्षक की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने शिक्षक समाज को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीपीएस कैमरे में गुरुजी विद्यालय समय में सोते मिले हैं। कुर्सी पर बैठकर सोते हुए गुरूजी की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है‌। वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि गुरुजी कुर्सी पर बैठकर आराम से सो रहे हैं। यह तस्वीर जीपीएस कैमरे से ली गयी है और उसमें 9 जुलाई की तारीख दर्ज है। 

समय भी सुबह 10.20 बजे का है‌। लोग इस तस्वीर पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। तस्वीर मनकापुर ब्लाक के कंपोजिट स्कूल बंजरिया में तैनात शिक्षक की बतायी जा रही है‌। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने इस वायरल फोटो का संज्ञान लेकर इसके जांच के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.