कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर की भागीदारी

कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर की भागीदारी
कछौना(हरदोई):- दावते इस्लामी इंडिया धार्मिक व सामाजिक संगठन ने वृक्षारोपण अभियान में कछौना क्षेत्र के कोतवाली परिसर, सेठ भूरामल आदर्श विद्यालय पतसेनी में, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने पौधा रोपित कर भागीदारी की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर ,"एक पेड़ मां की याद में" अपील भावनात्मक रूप से जन अभियान बन गया है। धरती को हरा भरा रखने की सबकी जिम्मेदारी है। इस धरती पर सभी को समान रूप से जीने का अधिकार है। हम सभी प्रकृति का हिस्सा है। दावते इस्लामी इंडिया की शाखा गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के सैकड़ो कार्यकर्ता इस मुहिम में बढ़-चढ़कर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण के साथ उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। 

कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर की भागीदारी

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख हाजी यूसुफ अंसारी ने कहा वर्तमान समय में बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में हमारी संस्था पर्यावरण की रक्षा हेतु जन जागृति, पौधा रोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे को देखते हुए जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से कार्य कर रही है।


इस अवसर पर लखनऊ मंडल के अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद जफर, अमन अंसारी, सभासद बबलू, ग्राम प्रधान असद शाहिद, सनशाइन स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब, डॉ० मुख्तार, शहंशाह, रेहान, वसीम आदि बढ़-चढ़कर इस अभियान के हिस्सा बने।


रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.