पिता पुत्र दो की दर्दनाक मौत, एक घायल घर मे मचा कोहराम
निघासन:- थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगहा खुर्द निवासी अरूण यादव उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी रीता यादव एवं अपने पुत्र गगन यादव (12) और राघव यादव (7)के साथ बाइक से थाना पढुआ के गांव लालापुर ससुराल गया था। वहां से वापस आते समय पत्नी को बस मे बैठा दिया।और अरूण यादव अपने दोनो पुत्रों के बाइक से सिंगहा वापस आ रहा था। ढखेरवा निघासन मार्ग पर सिसैया और खरवहिया रौलीपुरवा के पास रोड़ किनारे लगा पुराना गुलरी का पेड़ जिसकी डाल टूटकर अचानक बाइक पर गिर गई जिसके नीचे दबने से अरूण यादव व उसका पुत्र गगन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही छोटा पुत्र राघव यादव घायल हो गया। घटना के बाद राहगीर, और अन्य लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पढुआ थाना पुलिस ने रास्ते से डाल हटाकर शवों को बाहर निकलवाया देखा कि पिता और पुत्र की मौत हो चुकी थीं। एक घायल पुत्र राघव को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार अरूण यादव अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ बाइक से लालापुर मे मंगलवार को तिलक समारोह मे गया था। बुधवार को घर आते समय ढखेरवा मे पत्नी को बस मे बैठा दिया और अरूण बाइक से अपने दो पुत्रों के साथ बाइक से आ रहा था।तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना को सुनकर मृतक अरूण यादव के परिवारीजन और ससुराल के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पिता और पुत्र की मौत देखकर दोनो परिवारो मे कोहराम मच गया है।
GSAन्यूज/ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी