गोण्डा। जिले के कर्मलगंज कस्बे के अजेय सभासद व अंजुमन सज्जादिया कमेटी के सदर रहे अकबाल रजा कुरैशी 60 वर्ष का निधन हो गया। गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल कहे जाने वाले अकबाल रजा कुरैशी अपने वालिद अलीरजा के इंतकाल के बाद से लगातार अंजुमन सज्जादिया कमेटी के निर्विवाद सदर रहे हैं तथा अपने मृदुल व्यवहार व लोकप्रियता के चलते वह वर्ष 1988 से अब तक लगातार 7 बार सभासद चुने गए।
भंभुआ कोट परिवार के अति करीबी माने जाने वाले अकबाल रजा के आक्समिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। उनके इंतकाल की खबर पाकर नई बाजार आवास पर लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। नगर पालिका परिषद में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।