परिजनों ने युवक के साथ गये लोगों पर मार डालने का आरोप लगाते हुए दी तहरीर
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव के बाहर सोहिला तालाब से निकले नाले में नहाने गए एक अट्ठारह वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने साथ गए लोगों पर युवक को मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के रहने वाले अनुराग पाण्डेय के मुताबिक उसका छोटा भाई रोहित 18 वर्ष गुरुवार को गांव के बाहर स्थित सोहिला तालाब से निकले नाले में नहाने गया था,उसके साथ गांव के कई अन्य लोग भी थे। अनुराग का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे गांव के ही एक युवक ने सूचना दी कि उसके भाई की मौत हो गई है,जब वह अपने परिजनों संग घटनास्थल पर पहुंचा तो उसके भाई को एक चारपाई पर लिटाया गया था। अनुराग अपने भाई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचा जहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। अनुराग का आरोप है कि भाई के साथ नहाने गए लोगों ने उसके भाई को मार डाला और मामले को छिपाने के लिए उसे पानी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।