कछौना, हरदोई:- थाना क्षेत्र बेहन्दर के अंतर्गत कहली गांव का छात्र शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया पर कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने गुमसुदगी दर्ज कराई है।
बतातें चलें थाना क्षेत्र बेहन्दर के ग्राम कहली निवासी राम बालक पुत्र स्व० हीरालाल का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार की सुबह घर से विद्यालय पी.बी.आर. इण्टर कालेज तेरखा गौसगज हरदोई को अध्ययन हेतु गया था, परंतु घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने छात्र की काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार की शाम परिजन राम बालक ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता