विनोद गुप्ता के परिजनों मे मचा कोहराम तीन बच्चे हुए अनाथ
निघासन:- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लुधौरी निवासी विनोद गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष जो एक व्यवसायी और पत्रकार भी थे।वह सोमवार को सुबह उठे और दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर अपने मित्रों के साथ घर से बाहर गांव मे। घूमने निकले थे। वहां से घर वापस आये रखी हुई मिठाई खाकर पानी पिया तभी उनको सीने मे दर्द मालूम पडा़ दर्द बढता गया। परिवारी जनो और मित्रों की मदद से विनोद गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निघासन लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ईसीजी जांच करवाई जिसमे रिपोर्ट निगेटिव आई तो डॉक्टर पी के रावत ने तत्काल मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भाई लोगों ने आनन फानन मे किराए पर प्राइवेट गाडी करके जिला अस्पताल रवाना हुए। लेकिन ढखेरवा रोड़ रकेहटी व निघासन के बीच मे विनोद ने अंतिम सांस ली। और परिजनों मे कोहराम मच गया। शोषण मीडिया पर खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई विनोद गुप्ता एक दैनिक अखबार से तहसील प्रभारी पद से पत्रकारिता भी करते थे। निघासन मेन चौराहे पर सचिव स्वीट्स के नाम से एक होटल भी है।विनोद गुप्ता के आक्समिक निधन पूरे जिले भर के पत्रकारो मे शोक की लहर दौड़ गई है।
GSAन्यूज/जिला प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी