अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान थोड़ा दम

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान थोड़ा दम

उन्नाव। हसनगंज में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग का है जहां शेखपुर बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध 30 पुत्र राम सिंह जरूरी काम से मियागंज गया था वापस आते समय मोहान बांगरमऊ मार्ग के मूसेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग गया। 

गंभीर अवस्था में मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से हालात नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मृतक परिवार का अकेला ही था मां जया व पत्नी शिव कांति का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के एक 5 वर्षीय बेटी अनुपमा है।

मृतक खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था।इस संबंध में कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हुई है अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है तहरीर के आधार पर  विधिक कार्रवाई की जाएगी।


जीएसए न्यूज़ के लिए जिला संवाददाता प्रियंका कश्यप की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.