आमजनमानस की जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 15 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

कछौना(हरदोई):- आचार संहिता खत्म होते ही आम जनमानस की जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर लागू किया गया है जिस क्रम में सण्डीला तहसील में 15 जून दिन शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। जिसमें आमजनमानस स्वयं जनसमस्याओं के निराकरण हेतु आलाधिकारियों को अवगत करा सकते हैं। शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। 

शिकायतकर्ता को पावती रसीद दी जाती है जिस नम्बर से वह शिकायत के निस्तारण की अपडेट ले सकते हैं। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कैम्प भी लगेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिले के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.