घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।
गोण्डा। जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर कमरे में रखे बक्शे व अलमारी का ताला तोड़कर पचास हजार की नकदी व करीब सात लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो कमरे में रखे बक्शे व अलमारी का ताला टूटा मिला। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। पीडित की शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक मंगलवार की रात जब उनका परिवार सो रहा था,तभी रात मे अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और कमरे में रखा बक्शा व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 50, हजार रुपये की नकदी व जेवरात उठा ले गए। जाते समय चोरों ने छत पर लगा दरवाजा भी बंद कर दिया। सुबह जब परिवार के लोग लेकर उठे तो दरवाजा बंद देख शंका हुई। अशोक ने बताया कि जब वह पीछे के दरवाजे से कमरे में पहुंचे तो बक्शे व अलमारी का ताला टूटा मिला। अशोक ने बताया कि चोर 50 हजार रुपये नकद, एक सोने का हार, 4 सोने का कंगन व एक पीस सोने का चेन,11 पीस सोने की अंगूठी, 3 जोडी सोने की झुमकी, 3 जोड़ी झाला व 4 जोड़ी चाँदी पायल, 2 जोड़ी करधन व 2 पीस माथ बेंदी, 4 पीस सोने का मंगल सूत्र व 5 पीस बच्चों के पहनने की सोने का तितली व पुरानी चाँदी 500 ग्राम चुरा ले गए। अशोक के मुताबिक करीब 7 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। पीडित की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।