जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद से की मुलाकात

जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की मुलाकात
हरदोई जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाक़ात की। उन्होंने जिलाधिकारी को एक हरित पौध भेंट किया। जिलाधिकारी के समक्ष पर्वतारोही ने अपने आगामी पर्वतारोहण अभियान के बारे में चर्चा की। अभिनीत ने बताया कि उनका आगामी लक्ष्य अफ्रीका की  दूसरी सबसे ऊँची चोटी माउंट केन्या पर चढ़ाई करने का है, यह चोटी अफ्रीकी देश केन्या में स्थित है। वह इसके पूर्व अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई कर चुके हैं। साथ ही यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस व देश की कई चोटियों पर चढ़ाई करके देश का नाम रोशन कर चुके हैं। 

साथ ही पर्वतारोही अभिनीत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभा सकें। इसी के चलते अभिनीत ने जिलाधिकारी जी को हरित पौधा उन्हे भेंट कर उन्हे अपने आगामी लक्ष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिला अधिकारी ने अभिनीत की उपलब्धियां की सराहना करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.