बेख़ौफ़ दबंग खनन माफिया के हौंसले बुलंद,खनन करने से रोकने पर लेखपाल समेत तीन की पिटाई

गोण्डा। जि

बेख़ौफ़ दबंग खनन माफिया के हौंसले बुलंद,खनन करने से रोकने पर लेखपाल समेत तीन की पिटाई
ले के कोतवाली कर्नलगंज, थाना कटरा बाजार, परसपुर व धानेपुर क्षेत्र में दबंग खनन कर्ताओं द्वारा जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन रात जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, डंपर के जरिए जबरदस्त तरीके से खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार आला अधिकारी सब कुछ जानते हुए मौन हैं। दबंगो के विरुद्ध कोई कार्रवाई ना होने से उनके हौंसले बुलंद हैं और वह खनन का विरोध करने, रोकने वालों से मारपीट व दबंगई दिखाते हुए अभद्रता करने व मोबाइल छीनने पर भी उतारू हो गए हैं। इसी क्रम में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में खनन को रोकने पहुंचे लेखपाल समेत दो लोगों को खनन कर रहे लोगों ने पीट दिया। वहीं धानेपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन से रोकने पर दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपी उसके घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। पीड़ितों ने घटना की शिकायत थाने में की है।

पहली घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी है। यहां विभिन्न स्थानों पर दिन रात खुलेआम जमकर अवैध खनन हो रहा है। बेख़ौफ़ खनन कर्ताओं के हौंसले इतने बुलंद है कि अवैध खनन किये जाने की सूचना पर पहुंचे लेखपाल के सहयोगी को खनन कर रहे लोगों ने पीट दिया। यही नहीं जिस मोबाइल से वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था उसे भी पटक दिया,साथ ही बाइक की चाबी लेकर दूर फेंकते हुए अभद्रता की। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।

 बता दें कि यह हाल तब है जब खनन रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों से खनन ना होने का प्रमाण पत्र भी उच्चाधिकारियों की तरफ से लिया जा चुका है। तहसील कर्नलगंज में तैनात लेखपाल रमेश चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह स्वयं और उसका सहयोगी कुम्हरौरा में खनन किये जाने की सूचना पर जब पहुंचे तो मौके पर खनन होता पाया गया। यह खनन कुम्हरौरा निवासी राजेश गोस्वामी अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ करा रहे थे। लेखपाल ने कहा कि खनन होता देख उनका सहयोगी शिवमोहन मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा तभी खनन करा रहे राजेश व उनके साथ के लोगों ने मोबाइल छीनकर पटक दिया। अभद्रता करते हुए पीटना शुरू कर दिया। बाइक की चाबी लेकर दूर फेंक दिए। इसके बाद खनन में शामिल मशीन व ट्रैक्टर ट्राली लेकर सभी फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण 

सिंह का कहना कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रिंट के सौराहवा गांव में मिट्टी खनन से रोकने पर दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपी उसके घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने पर की है।

त्रिभुवन नगर ग्रिंट गांव के मजरे सौरहवा के रहने वाले केसरी प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि दबंग उसकी जमीन पर जेसीबी मशीन से खनन करके मिट्टी निकाल रहे थे। पीड़ित ने जब मिट्टी निकालने से मना किया तो दबंगों ने उसकी जमीन में लगी दीवार को भी खोदाई करते समय गिरा दिया और विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। 

पीड़ित हल्ला गुहार करते हुए अपने घर भागा तो दबंग उसके घर में घुस गए और उसकी पिटाई करते हुए उसके घर में रखे गृहस्थी के सामान को तोड़फोड़ दिया। मौके पर गांव के तमाम लोग आ गए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.