घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित शुक्लागंज बाजार में एक देशी शराब की दुकान के बगल एक अज्ञात युवक का शव मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शव के मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र में गोण्डा- उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित शुक्लागंज बाजार में एक देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। इसी दुकान के पास कुछ दूरी पर ही सड़क के किनारे एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव मंगलवार की शाम को पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि एक करीब पैंतीस वर्षीय युवक का शव मिला है,उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।