गांवों में आवारा पशुओं का आतंक_सडक पर दो साडो के भिडने से लोगों मे मचा हडकंप

गांवों में आवारा पशुओं का  आतंक_सडक पर दो साडो के भिडने से लोगों मे मचा हडकंप

सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लखीमपुर - जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लौकिहा मे गांव की सड़कों पर घूम रहे आवारा सांड, गाय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। इन लावारिस पशुओं की चपेट में आने से कई लोग घायल भी हो चुके है। जिसके ग्रामीणो द्वारा कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया लेकिन इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने कोई नही है। लोगों ने बताया ऐसे आवारा पशु किसानो की खड़ी फसले भी बर्बाद कर रहे हैं कई बार  ग्राम प्रधान से कहा गया की इन आवारा पशुओं को पकड़ा कर गौशाला में छोड़वा दे लेकिन टाल मटोल करके प्रधान गायब हो जाते। रात दिन गांव के किसान अपनी अपनी फसले बचाने के लिए खेतों में पडे़ रहते हैं। कि फसल खराब न कर दे आवारा जानवर दोपहर मे ग्राम  पंचायत लौकिहा के चौराहे पर दो सांडों के बीच भीषण लड़ाई से लोगों के दिल दहल उठे। कुछ लोगों ने बताया ऐसे ही रहते किसी की जान भी जा सकती हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लौकिहां गांव के चौराहे पर दो सांड आपस में इस तरह भिड़ गए कि आसपास के लोगों में  हड़कम्प मच गया वहीं अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर आ जा रहे वाहन चालक व पैदल लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए। इस सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती थी। चौराहे पर मौजूद लोग दौड़ भागकर अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। बता दें कि गांव में सैंकड़ों आवारा पशुओं के होने से मुख्य सड़क मार्ग पर हमेशा इन सांडों की टक्कर में अनेकों बार वाहन चालक व आमजन घायल हो चुके हैै। पास ही ग्राम पंचायत सर्वा के पंचायत टापर में बना गौशाला से भी जानवर रहम की भीख मांग रहें हैं। सरकार तो बड़े-बड़े दावे किए लेकिन आवारा पशुओं को गौशाला में उचित व्यवस्था प्रदान की जाएगी ऐ सब झूठी बातें साबित हो रही हैं।


GSA न्यूज/ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.