कछौना, हरदोई।:- अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी के शिक्षक विनय कुमार मौर्य का पुत्र ऋतुज मौर्य ने परीक्षा में सफलता अर्जित कर कस्बा सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा में सफल 44 प्रतिभाषाली छात्रों को अमर उजाला के नोयडा कार्यालय में अभिभावकों के साथ बुलाकर सम्मानित किया गया। 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति चेक प्रदान की गई। इन छात्रों को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल इंडिया गेट, युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय, अक्षरधाम मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण कराया गया। इन छात्रों से भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से उनके निज आवास पर मुलाकात कराई गई।
उन्होंने छात्रों से अपने अनुभव साझा किये। छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने बच्चों को मंत्र दिए कहा आप जो भी करें, वह सबसे अच्छा करें। अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। उनसे मिलकर छात्र काफी उत्साहित हो गए। एक नई ऊर्जा से भर गए। ऋतुज मौर्य ने यह सफलता लगातार दूसरी बार प्राप्त की। वर्ष 2022 में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा सम्मानित किया गया था। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रोत्साहित करना है। उनके सपनों को पंख देना है। छात्र ऋतुज मौर्य ने कहा यह पल हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन अनुभव से काफी कुछ सीखने को का मौका मिला है। भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने का सपना है। छात्र ऋतुज मौर्य उत्साह से ओत प्रोत थे।
रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता