कछौना हरदोई:- जनपद के परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खांडाखेड़ा कछौना के शिक्षक व टीम मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन दीपक कुमार दीक्षित(स.अ.) व प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर बावन के प्रधानाध्यापक, अनमोल रत्न राजीव कुमार सिंह मिशन शिक्षण संवाद के प्रादेशिक शैक्षणिक उन्नयन कार्यशाला में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में शनिवार को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु मिशन शिक्षण संवाद पूरे उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट का कार्य चल रहा है। बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ, शिक्षा के उत्थान हेतु बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर उनके भविष्य को सँवारने के कार्य भी मिशन शिक्षण द्वारा किया जा रहा है।
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु प्रतिवर्ष प्रदेश स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष उक्त कार्यशाला का आयोजन महात्मा बुद्ध के परिनिर्वाण स्थलीय कुशीनगर में 14 एव 15 जून हुआ, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में किया गया बेहतरीन प्रयासों पर विचार विमर्श करने के बाद शिक्षण विद्या को उत्कृष्ट बनाने हेतु सुझाव आमत्रित किया। इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में जनपद हरदोई के कुल दो शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें कछौना वि.क्षेत्र के अध्यापक दीपक कुमार दीक्षित मिशन शिक्षण संवाद के जनपद संयोजक एवं बावन वि.क्षे. के राजीव कुमार सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी, कुशीनगर के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण, मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर राम जियावन मौर्य, सभी विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता