कहा जिस कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत मिलेगी उसे ही प्रथम दृष्टया माना जायेगा दोषी
गोण्डा। जिले के विकास खंड कटरा बाजार के खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने सभी पंचायत सचिवों से अपने सेवित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों की निवासी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की पात्र विधवा महिलाओं को सूची तलब की है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सचिवों को लाभार्थियों की सूची एक दिवस के भीतर ब्लाक कार्यालय में जमा करनी है। कर्मचारियों से दिव्यांग लाभार्थियों की भी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उनकी भी सूची जिला कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराई जानी है।
जिससे लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिल सके। खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने सभी कर्मचारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय। खंड विकास अधिकारी के अनुसार जिस कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत मिलेगी उसे ही प्रथम दृष्टया दोषी माना जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में उपस्थित दर्ज कराते हुए सफाई कार्य की फोटो भी संबंधित ग्रुप पर अपलोड करें। अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहें।