खीरी एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शिवा जी दुबे के कंधे पर नये पद के लगाये सितारे
लखीमपुर:- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया, थाना सिंगाही, एलआरपी चौकी आदि अनेक थानों मे थाना प्रभारी पद पर रह चुके एक तेज तर्रार, ईमानदार,कुशल नेतृत्व करने वाले उप निरीक्षक शिवा जी दुबे की कार्य शैली को देखते हुए उन्हें पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया है। शिवाजी दुबे को पदोन्नति होने पर खीरी एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने कंधो पर सितारे लगातार उनका मान बढाते हुए उत्साहवर्धन किया।
बताते चले जनपद खीरी के चुनाव सेल पुलिस लाइन मे नियुक्त उपनिरीक्षक शिवा जी दुबे की वरिष्ठता के आधार पर पुलिस निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस कार्यालय मे पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रमोशन कर उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे के कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी। और उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायुकी कामना भी की इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई।
GSA न्यूज /ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी