उनके निधन से शिक्षा जगत की अपूर्णीय क्षति, उनके निधन से ग्राम नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर, शिक्षक, शुभचिंतक, जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोग श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपनी पावन ज्योति में समाहित कर शोक-संतप्त परिवार को ये असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन करते हैं।
प्रकाश मेडिकल स्टोर संचालक के बड़े भाई की ट्रेन की चपेट आने से दर्दनाक मृत्यु
0
6/13/2024 09:36:00 pm
कछौना, हरदोई:- नगर के गाजू रोड स्थित प्रकाश मेडिकल स्टोर के संचालक अनूप कुमार सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बालामऊ के बड़े भाई बुद्धि प्रकाश पुत्र रामशरण उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम बालामऊ स्थित जंग बहादुर वर्मा विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बीती रात स्कूल की चौकीदारी करते समय गौसगंज हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। अकस्मात हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।