शुक्लागंज उन्नाव:- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निजी चैनल के पत्रकार शिवशंकर झा की बीते मंगलवार को चाकुओं से गोद गोदकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। इस हत्याकांड से देश के पत्रकारों में भारी आक्रोश हैं देश भर के पत्रकार मृतक पत्रकार को इंसाफ दिलाने के सड़को पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुक्रवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकार साथियों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर मुजफ्फरपुर के मृतक पत्रकार को आनंद घाट पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर मांग किया कि मृतक पत्रकार शिवशंकर झा के मृतक आश्रित को 50 लाख रुपए का सहयोग धनराशी व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।
श्रद्धांजलि देते हुए सभी पत्रकारों ने मृतक पत्रकार शिवशंकर झा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।