उन्नाव:- विकास भवन सभागार में, जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 में जनपद उन्नाव को आवंटित कुल 5701920 वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु समस्त विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी, उन्नाव द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को उनको आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्ययोजना व गड्ढा खुदान पूर्ण कर सूचना प्रभागीय निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त कार्यदायी विभागों को गड्ढा खुदान की पूर्ण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त इन्डेन्ट के माध्यम से वन विभाग की पौधशालाओं से पौधे उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
वन मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस वर्ष वन विभाग द्वारा कुछ विशिष्ट वन यथा, शक्ति वन, खाद्य वन, वेटलैण्ड संरक्षण वन, बाल वन, युवा वन, वरिष्ठ नागरिक वन व रक्षाबन्धन वन आदि की स्थापना की जा रही है, जिसे हेतु स्थल चयन/अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद अन्य विभागों यथा ग्राम्य विकास, नगर विकास, माध्यमिक शिक्षा, पर्यावरण आदि को निर्देश दिये गये कि वन विभाग की तरह वे भी अपने विभाग के वृक्षारोपण स्थलों में छोटे-छोटे पैच का चयन कर इस प्रकार के वनों की स्थापना कर लोगों को उनकी महत्ता के विषय में जागरूक करें।
वृक्षारोपण जन अभियान- 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी विभाग जनपद की कुछ संस्थाओं यथा रोटरी क्लब, रेड क्रास सोसाइटी, एन0जी0ओ0, युवक मंगल दल, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि पौध रोपण के उपरान्त उनकी सुरक्षा/सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे पौधों की जीवितता शत-प्रतिशत बनी रह सके।
अन्त में प्रभागीय निदेशक, आरूषी मिश्रा द्वारा यह अनुरोध किया गया कि जो भी व्यक्ति/समूह स्वेच्छा से वृक्षारोपण जन अभियान, 2024 में जुड़ना चाहें वे मो0 नं0 7007432516 पर सम्पर्क कर अपने सुझाव वाट्सऐप पर भेज सकते हैं।