जिला जज व एसपी, डीएम ने मिलकर किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

जिला जज व एसपी, डीएम ने मिलकर किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर:- जिला खीरी के कारागार  प्रशासन द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जा रही सुबिधाओं, और कारागार की साफ सफाई, खाना, पानी, आदि अनेक व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल,खीरी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल,एसपी गणेश प्रसाद साहाने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की जांच पडताल की इस दौरान सचिव जिला लिपिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार यादव, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू यादव मौजूद रहे। इस दौरान जिला जज,डीएम, एसपी ने पुरुषों/ महिलाओं से मिलने बंदीगृह जाकर हाल चाल पूछा और खाने पीने एवं अन्य अनेक जानकारी प्राप्त की साथ ही जेल प्रशासन को जरूरी निर्देश भी दिये। 

जिला जज व एसपी, डीएम ने मिलकर किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

इसके बाद विभिन्न बैरिको मे जाकर कैदियों से जानकारी लेते हुए जाना रहन सहन,साफ सफाई,खाने, पीने,आदि अनेक प्रकार जानकारी ली।जिला जज ने पूछा की कोई ऐसा कैदी तो नही है जिसकी काफी समय से पेशी न हुई हो, बंदियों ने बताया कि सभी की पेशी बराबर होती हैं।

जिला जज व एसपी, डीएम ने मिलकर किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

जज ने बैरक,अस्पताल,का भी निरीक्षण किया और मरीज पुरूष/महिला से भी बात की साथ ही स्थिति के बारे मे जाना पूरे कारागार का निरीक्षण करके अनेक कैदियो की समस्याओ के निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया निरीक्षण के दौरानचिकित्सा अधिकारी डा०शिव पूजन, डा०दीपांकर ने कारागार अस्पताल मे भर्ती मरीजों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।इस कारागार निरीक्षण के दौरान कारागार अधिक्षक पीडी सलोनिया,जेलर हरिवंश कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेवर भोजराज सिंह,आदि अनेक पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।


GSA न्यूज/ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.