ज्येष्ठ माह के बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष के निज आवास पर भंडारा का हुआ आयोजन

ज्येष्ठ माह के बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष के निज आवास पर भंडारा का हुआ आयोजन
कछौना, हरदोई:- उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन कछौना इकाई की तरफ से व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता के निज आवास पर भंडारा का भव्य आयोजन जेठ माह के बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें कस्बा सहित दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। चिलचिलाती धूप में प्रसाद व ठंडा पानी पीकर राहत सभी को मिली। बालाजी हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा कर भंडारा का शुभारंभ किया गया। दोपहर से शाम तक भंडारा कार्यक्रम चला रहा। राहगीरों को बूंदी मिष्ठान, पूड़ी-सब्जी व ठंडा पानी भावपूर्ण खिलाया गया। ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में राहगीरों ने पूड़ी सब्जी प्रसाद ग्रहण कर राहत ली। इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, स्नेह, प्रेम, सद्भावना की वृद्धि होती है।


इस मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सौरव गुप्ता, लालन गुप्ता, महामंत्री गोपाल जी गुप्ता, अनुज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश मिश्रा, दुर्गेश सिंह, मुन्ने त्रिपाठी, सूर्या गुप्ता उर्फ लिटिल, धीरेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू, मनोज गुप्ता, क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना, किशन अग्रवाल, सुनील सोनी, रंजीत राव आदि प्रबुद्ध जनों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.