घायल संकित को सीएचसी निघासन के डाक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर
सिंगाही लखीमपुर :- थाना क्षेत्र सिंगाही के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया के गांव ठाकुरपुरवा निवासी संकित कुमार पुत्र सम्बारी उम्र करीब 11वर्ष जो निघासन जिला पंचायत इण्टर कालेज कक्षा 6 का छात्र है। वह अपनी मां के साथ भगहर किनारे खेत मे घास काटने गया था। ताल मे घात लगाए बैठा मगरमच्छ ने अचानक संकित पर हमला बोल दिया और गहरे पानी मे खींचने लगा यह देख उसकी मां ने शोर मचाया।
जिसे सुनकर पड़ोसी अन्य लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंचे और संकित को मगरमच्छ से बचाया लेकिन तब तक मगरमच्छ ने संकित को घायल कर दिया और उसका बायां हाथ खा चुका था। घायल बच्चे को परिजनों ने आनन फानन मे सीएचसी निघासन पहुचाया जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
GSA न्यूज /ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी