नशा मुक्त भारत संकल्प को साकार बनाने वाले दल को किया मतदान..ज्योति बाबा
भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए ज्योति बाबा ने किया मतदान
भारत के अमर क्रांतिकारी के कारण मिले मताधिकार का प्रयोग राष्ट्रवादी सरकार के लिए किया... एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डधारी ...ज्योति बाबा
कानपुर। भारत के लोकतांत्रिक बुनियाद चुनाव परिणाम पर आधारित है हमारी विधायिकाएं और संसदें जनता द्वारा उनके लिए और जनता द्वारा चुनी जाती हैं हम भाग्यशाली हैं कि हमें वोट देने का संवैधानिक अधिकार मिला है लेकिन संविधान हमें जिसे चाहे वोट देने और अपना मन बदलने का अधिकार देता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने मतदान करने के बाद अखबार
एवं चैनल के पत्रकार बंधुओ से बात करते हुए कही,ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि इसीलिए हमने सुबह जलपान के पहले मतदान कर लोगों से ऐसा करने का आग्रह कर रहे हैं ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि भारतीयों ने हमारी आजादी पाने के लिए संघर्ष किया और उन्हीं की वजह से हमें वोट देने का अधिकार मिला है बेहतर भारत के लिए मतदान करके हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों और अपनी पिछली पीढ़ियों के संघर्ष का सम्मान और सम्मान कर सकते हैं,इसीलिए मतदान सभी को करना चाहिए यह उनका संवैधानिक अधिकार है