गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोनवा (सूबेदार पुरवा) निवासी पत्रकार अंग्रेज उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र हजारीलाल गुरूवार की रात अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यवश बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान कर्नलगंज क्षेत्र के कादीपुर स्थित धर्म कांटा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,जिससे दोनों लोग चोटिल होकर गिर गए। दुर्घटना में पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगो को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में अंग्रेज का हाथ फ्रेक्चर हो गया है और उनके सिर पर काफी चोटें आई हैं वहीं उनकी पत्नी के पैर का शनिवार को आपरेशन किया जायेगा।