जंगल में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती का शव,हत्या की आशंका


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, छानबीन में जुटी।

गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टिकरी जंगल में शुक्रवार को एक युवती का शव सागौन के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला है। वन कर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है लेकिन वह कहां की रहने वाली है इसका पता नहीं चल सका है‌। युवती की हत्या कर शव जंगल में लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मृतका की पहचान का प्रयास किया जा रहा है‌। टिकरी वन रेंज के वन रक्षक योगेश मिश्र के मुताबिक शुक्रवार को रुदापुर माता मंदिर के बगल बुटहनी गांव जाने वाले रास्ते पर गस्त के लिए जा रहे थे कि तभी सड़क से कुछ दूरी पर दुर्गंध आती महसूस हुई। उन्होने जंगल के भीतर जाकर देखा तो एक युवती की लाश पेड़ पर दुपट्टे को सहारे लटक रही थी। देखने से शव दो- तीन दिन पुराना लग रहा था। उन्होने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। वनकर्मी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। देखने में युवती की उम्र करीब पच्चीस वर्ष के आसपास लग रही थी। उसके एक हाथ पर खुशबू लिखा हुआ था। 

पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से युवती की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका है कि युवती की हत्या कर उसका शव जंगल के बीच लाकर लटकाया गया है। फिलहाल इसको लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है‌। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि वन विभाग के सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पेड़ से लटक रहे करीब 25 वर्षीय युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है। मृतका के हाथ में कलावा व पैरों में पायल पहने हुए थी। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है। शव की पहचान करने के साथ ही पुलिस हर पहलुओं की छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.