कर्नलगंज,गोण्डा। राष्ट्र हित मे अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अदम्य साहस व स्वाभिमान के प्रतीक अजेय योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई गुरूवार को मनाई जायेगी। मां वाराही न्यूज़ के संपादक सुभाष सिंह के संयोजन में महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम कर्नलगंज क्षेत्र के कर्नलगंज- कटरा बाजार रोड स्थित बी.एल पैलेस गौरवा खुर्द में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगी। आयोजित कार्यक्रम में कुछ विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के अन्य लोगों की भी सहभागिता रहेगी और प्रबुद्ध जनों द्वारा महाराणा प्रताप के विराट व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उन्हें नमन किया जायेगा।