वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन आज


कर्नलगंज,गोण्डा। राष्ट्र हित मे अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अदम्य साहस व स्वाभिमान के प्रतीक अजेय योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई गुरूवार को मनाई जायेगी। मां वाराही न्यूज़ के संपादक सुभाष सिंह के संयोजन में महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम कर्नलगंज क्षेत्र के कर्नलगंज- कटरा बाजार रोड स्थित बी.एल पैलेस गौरवा खुर्द में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगी। आयोजित कार्यक्रम में कुछ विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जायेगा। 

कार्यक्रम में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के अन्य लोगों की भी सहभागिता रहेगी और प्रबुद्ध जनों द्वारा महाराणा प्रताप के विराट व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उन्हें नमन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.