उन्नाव शहर के छोटा चौराहा स्थित मुन्ना चाट वाले के सामने मकान में युवक ने लगाई फाँसी मौत। छोटा चौराहा निवासी राजेश गुप्ता पुत्र राम फकीरे गुप्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में दिनाँक 29/4/2024 की रात में अंदर साइड से दरवाजा बंद कर लगाई फाँसी।
देर तक दरवाजा न खुलने पर आस पास के लोगो ने तोड़ा दरवाजा। तो राजेश गुप्ता को फाँसी के फंन्दे पर शव को लटकता देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।