गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। मामले में तीन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास से जुड़ी है। यहाँ के निवासी शहजाद हुसैन ने बताया कि रंजिश को लेकर उनके गांव निवासी इंतजार,तलीम बुधवार की रात करीब 9 बजे गाली- गलौज करते हुए उसे पीटने लगे। पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया,जिस पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। दूसरी घटना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर जय सिंह की है। यहां के निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव निवासी गुड्डू उर्फ प्रदीप सिंह बुधवार की रात उसके घर में घुस आया और अनायास गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।