मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश द्वारा उपस्थित नगर निकाय कर्मियों, आशा ए.एन.एम. तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सरस्वती विद्यामंदिर उन्नाव के छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में शपथ दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेशानुसार कार्यक्रम संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पिछले सालों में चलाए गए अभियान के समान ही यह अभियान विभिन्न विभागों के परस्पर सहयोग से चलेगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विकास विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, वाणिज्य कर एवं मनोरंजन विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहयोग करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका में होगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बॉर्न डिजीज डा0 जे.आर.सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे बीमारियों से बचाव होगा। उन्होनें ने बताया कि 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवार घरों की सूची जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, इसका विवरण निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) सृजन भी अवश्य रूप से करेंगे और वह परिवार को आभा नंबर से अवगत कराएंगे।
जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने बताया है कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सहित देश के कई भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में वेक्टरजनित और जलजनित रोगों के आउटब्रेक्स अधिक होने की संभावना है। इसी क्रम में शासन से गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों के बारे में विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय से प्राथमिकता के आधार पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के लिए शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था किये जाने, गर्मी से बचाव के लिए शेल्टर्स की सुविधा, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले करने, हीट वेव से बचाव के लिए उपायों का विद्यालयों एवं जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्क्स जनपद के सभी ग्रामों में एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं उपरोक्त बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों की लाइन लिस्टिंग करेंगे तथा जिन स्थानों पर बुखार के केस तीन या तीन से अधिक मिलेंगे उन क्षेत्रों के बारे में तत्काल अपने चिकित्सा अधीक्षक को सूचित करेंगे ताकि किसी भी संभावित एपिडेमिक की स्थिति से ससमय निपटा जा सके एवं किसी भी वेक्टर जनित बीमारी को फैलने से रोका जा सके।कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव संजय कुमार गौतम, सफाई निरीक्षक रश्मि पुष्कर, समस्त सफाई हवलदार, सफाई निरीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी मुकेश दीक्षित, बायोलॉजिस्ट के.के.गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक, विकास, सुचिता, ऋषभ, विवेक दीक्षित, फाइलेरिया निरीक्षक विशाल चौधरी तथा नगरीय क्षेत्र की समस्त आशा ए.एन.एम. तथा अन्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।