आरपीएफ और जीआरपी के संरक्षण में रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड


आरपीएफ और जीआरपी पर एक व्यक्ति के द्वारा मंथली उसूलवाये जाने का आरोप। 

आरपीएफ और जीआरपी में नहीं है अपने उच्चाधिकारियों का भय 

गोण्डा। एक तरफ जहाँ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर कई बदलाव रेलवे विभाग में करने के दावे कर रहे हैं,जिसमे खान पान से लेकर यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा प्रमुख रूप से शामिल है। लेकिन रेल मंत्री के रेलवे को बेहतर बनाने के प्रयासो को उन्ही के विभाग के  अधिकारियो की मिलीभगत से अवैध कार्यों द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है। बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी के कंधे पर रेलवे में क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी है उन पर सिर्फ अवैध वेंडरो व अवैध टैक्सी वालो से मंथली वसूलने का आरोप लग रहा है। गोण्डा रेलवे स्टेशन में रोज़ाना हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। जाहिर है स्टेशन आने पर यात्री खाने पीने के सामान की खरीदारी भी करते है जिसमे पानी प्रमुख रूप से आता है चूँकि जल ही जीवन है इसी का फायदा उठाकर गोण्डा रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की जगह अवैध रूप से अवैध वेंडरों द्वारा,वैजयंती,फाइव,एक्वा प्लस,स्टार,ओवल्स,बिली नामक लोकल व निम्न गुणवत्ता के ब्रांडों का पानी खुलेआम बिकवाया जा रहा है और यात्रियों की जेब के साथ-साथ स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वही सूत्र बता रहे हैं की सबसे ज्यादा अवैध वेंडर रखने वालों में गोण्डा रेलवे स्टेशन के खानपान ठेकेदार चंद्रमौलि मिश्रा और खान पान ठेकेदार रियाज मोहम्मद इन दोनों खान पान ठेकेदार के यहाँ पर अगर एक स्टाल पर पांच वेंडर वैध है तो उससे ज्यादा अवैध वेंडर हैं। सारे अवैध काम इन्ही खानपान ठेकेदारों के द्वारा करवाया जाता है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस अवैध पानी के कारोबार पर जीआरपी की खास कृपा दृष्टि बनी है। शायद यही वजह है कि रेल नीर जैसे स्वच्छ और वैध पानी की जगह पर नीचे दर्जे के फाइव स्टार, वैजयंती,ओवल्स, बिली, एकवाप्लस,आदि नामक अवैध पानी को अवैध कारोबारी डंके की चोट पर बिकवा रहे हैं। 


आखिर क्यों चल रहा मुख्य गेट पर टैक्सी स्टैंड


यही नहीं यहाँ के साहेब लोग कहते हैं कि रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर जो टैक्सी स्टेण्ड चल रहा है वह आरपीएफ और जीआरपी पुलिस चलवा रही है और जो व्यक्ति टैक्सी स्टैंड का पैसा वसूल रहा है वह आरपीएफ और जीआरपी साहब के बहुत खास हैं। आप को बताना चाहेंगे कि रेलवे विभाग ने यात्रियों को सुविधा के अनुसार गेट बनवाया था की यात्रियों को आने जाने में दिक्कत न हो लेकिन गोण्डा रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर अवैध टैक्सी वालो ने कब्जा कर रखा है।जिससे की आए दिन जाम से यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.