मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे मंदिर के पास कुछ लोग बैठे थे तभी उनको मंदिर से करीब 200 मीटर दूर आग की लपटें दिखाई पड़ी। जिससे वह लोग हल्ला गुहार करने लगे। तब तक आग ने कई बीघे फसल को अपने आगोश में ले लिया। मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टर व अन्य यंत्र को लेकर पहुंचे और आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया। वही लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड व डायल 112 को भी फोन किया गया लेकिन जब तक उक्त टीमें मौके पर पहुंची तब तक आग ग्रामीणों को आग बुझाने में सफलता मिल चुकी थी। इस संबंध में जानकारी करने हेतु तहसीलदार कर्नलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।