गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के थाना व नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत चिंता पंडित पुरवा में एक व्यक्ति के सहन दरवाजे पर दबंगों द्वारा जबरन रास्ता कायम करने के विवाद को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विपक्षी गणों के अवैध हस्ताक्षेप को रोक जाने एवं उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
नगर पंचायत परसपुर के चिंता पंडित पुरवा वार्ड नं० 10 के निवासी सुभाष पाण्डेय पुत्र स्व० उमाशंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि विपक्षी गण विनय मिश्रा पुत्र स्व० रमेश मिश्रा व जगदम्बा प्रसाद मिश्रा पुत्र मथुरा प्रसाद मिश्रा निवासी पता उपरोक्त सरकशी के दम पर उसके सहन दरवाजे की भूमि पर एक तीसरा रास्ता बना रहे हैं और बार बार कोशिश कर रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से बहुत पहले से विपक्षीगण के आवागमन हेतु दो रास्ते एक पैदल जाने के लिए दूसरा रास्ता चार पहिया या अन्य वाहन ले जाने के लिए है। इसके बावजूद कानून की परवाह न करते हुए विपक्षीगण जबरन उसकी भूमि पर एक तीसरा रास्ता निकालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। जब वह इस बात का विरोध करता है तो विपक्षीगण दबंगई के बल पर भद्दी भद्दी गाली व जानमाल की धमकी देते हुए गाँव से ही उजाड़ देने की धमकी के साथ आमादा फौजदारी हो जाते हैं। पीड़ित का कहना है कि विपक्षीगण राजनैतिक रसूख एवं पैसे वाले व्यक्ति हैं और वह एक सीधा साधा व्यक्ति है इसी का बेजा लाभ उठा रहे हैं। पीड़ित ने दबंगों से त्रस्त होकर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विपक्षी गणों के अवैध हस्ताक्षेप को रोक जाने एवं उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।