पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की छानबीन
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में मामूली कहासुनी को लेकर दबंग किस्म के लोगों ने पिता और पुत्र पर हमला बोल दिया। मामले
में पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर निवासी कौशल पाण्डेय के मुताबिक उनके यहां ट्रैक्टर से धान दंवाया जा रहा था।तभी सड़क से निकले देवेश सिंह पर धान का भूसा उड़कर पड़ गया,जिससे नाराज देवेश लाठी- डंडों से लैस होकर अपने घर के चार अन्य लोगों के साथ पहुंचे और पीड़ित के बेटे आलोक पाण्डेय रिंकू पर हमलावर हो गए। बीचबचाव करने पहुंचे पीड़ित के साथ भी गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए। मामले में पुलिस ने विपक्षी देवेश सिंह,विजय प्रताप सिंह,कालू सिंह व अप्पू सिंह निवासीगण हाड़ियागाड़ा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।