पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात माह नवंबर 2023 जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 20.11.2023 को बड़ा चौराहा पर यातायात प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में हमराही टीम व स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा बिना हेलमेट लगाए हुए
महिलाओं व पुरूषो को रोककर उनसे निवेदन करते हुए माला पहनाकर यह संदेश दिया गया कि आप दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये अन्यथा आपका यातायात नियमों के उल्लंघन के अपराध में ई-चालान किया जायेगा ।
स्कूली बच्चों ने यह संदेश दिया कि मनुष्य की जीवन रक्षा के लिये हेलमेट लगाकर वाहन चलाना अत्यन्त आवश्यक है।
इस पूरे कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह, उप निरीक्षक तिलक सिंह, हे0का0 अनिल सिंह, हे0का0 रामप्रकाश, आरक्षी रजत वर्मा, आरक्षी मुकेश राजपूत व डॉ आशीष श्रीवास्स्व मौजूद रहे ।20/11/2023 की प्रवर्तन कार्यावाही में यातायात पुलिस द्वारा कुल 110 ई-चालान व शमन शुल्क 8000 रु वसूल किया गया ।