करदहा आयुर्वेदिक अस्पताल मे डॉक्टर नदारत, बैठे कर्मचारी से परिचय पूँछा तो भड़क गये साहब

उन्नाव। सरकार के लाख सख्ती के बावजूद भी आधिकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं,  जहां एक तरफ डॉक्टर chc केन्द्रो से नदारत देखें जा सकते हैं  वही सरकारी आयुर्वैदिक अस्पतालों का भी हाल बेहाल है कही बिना डॉक्टर के सहारे तो कही फार्मासिस्ट के सहारे अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। आपको बता दे की एक ऐसा ही आयुर्वेदिक अस्पताल ब्लॉक हिलौली क्षेत्र के करदहा ग्राम पंचायत में संचालित है जिसमे  ना दवाइयां उपलब्ध है वही डॉक्टर भी नदारत बताए जाते हैं कुछ लोगों का कहना है कि डॉक्टर का तबादला हो चुका है लगभग एक माह से अस्पताल एक कर्मचारी द्वारा संचालित किया जाता है।


 यह कर्मचारी कौन है यह तो पता नहीं लेकिन मौजूद मरीज के सामने एक तीमारदार ने डॉक्टर के न आने का कारण कुर्सी पर बैठे साहब से पूछ लिया तो साहब भड़क उठे, कहा तुम पूछने वाले होते कौन अब, अब ऐसे मे तीमारदार से की गई अभद्रता  से आसपास खड़े लोगों को भी गुस्सा आ गया इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आयुर्वेद अस्पताल किस हालत में होंगे और उन्हें कौन संचालित कर रहा है यह भी बताना कोई नहीं चाहता कि आखिर डॉक्टर साहब कौन है। लोगों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी आयुर्वेदिक अस्पताल मे किसी न किसी डॉक्टर को भेजा जाए ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.