जबकि सप्लाई चालू होने पर पूरे पोल में करेंट दौड़ रहा है। कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना । आखिरकार कौन होगा घटना का जिम्मेदार। क्या विद्युत विभाग कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार। उन्नाव में बिजली विभाग की लापरवाही से जा चुकी हैं कई जानें। सूचना देने के बाद भी अंजान बना रहता है बिजली विभाग।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा
0
10/14/2023 09:37:00 pm
पुरवा उन्नाव:- ताजा मामला उन्नाव जनपद के नगर पंचायत पुरवा के मोहल्ला कटरा वार्ड नं 6 में लगे विद्युत पोल में लगातार बिजली सप्लाई चालू हैं। जिसके चलते पूर्व में दो गौवंशीय मवेशियों की जान जा चुकी है।जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगो द्वारा विभाग के जे ई को दी जा चुकी है। सूचना मिलने के बाद भी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के कान में जू रेंगने का नाम नहीं ले रही है।