श्री केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा नवरात्रि पर्व को देखते हुए किया गया बैठक का आयोजन

पुरवा उन्नाव:- नगर के मोहल्ला दली गढ़ी में संचालित श्री केदारेश्वर सेवा समिति की बैठक बी ए ए एस इण्टर कालेज पुरवा में की गई। नवरात्र पर्व को देखते हुए केदारेश्वर मंदिर में माता की आरती एवं पूजन और हवन के पश्चात कन्या भोज तथा समिति द्वारा विजय दशमी के पर्व पर विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।इस सेवा समिति द्वारा लगभग विगत 7 वर्षों से लगातार इसी तरीके के कार्यक्रम संचालित होते रहते हैं। इस पर समिति की अध्यक्षा कुसुम द्विवेदी ने बताया कि हम लोग हिंदू समाज में जन्म लिए हैं। तो हम लोगों का दायित्व है कि हम अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना जारी रखें जिससे हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म किया जा सके। 

इस अवसर पर कौशलेंद्र शंकर शुक्ला, शिवशंकर मिश्रा, सतेंद्र सिंह, अजय वर्मा, मिथिलेश कुमार उर्फ अंगद, मोहिनी शुक्ला, शुभाशीष शुक्ला, अनुराग तिवारी, शैलेंद्र बाजपेई, रवि बाजपेई, बीनू त्रिवेदी, रज्जन लाल, मुकेश, अवधेश चन्द्र पाल, अमित कुमार, राम प्रकाश, विशाल विमल, अनुराग जयसवाल सहित तमाम सदस्यगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.