भारत सरकार द्वारा शुद्ध जल मिशन में पाइप डालने का काम का सदर विधायक ने नारियल फोड़ किया शुभारंभ


उन्नाव। भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सतही स्रोत आधारित पेयजल योजना द्वारा जनपद उन्नाव में विधान सभा क्षेत्र उन्नाव सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण की ग्राम पंचायत घोंघी रौतापुर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए बुधवार  को पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विश्वनाथ लोधी, खण्ड कार्यालय, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता अजीत कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता सुभाष चन्द्र राम चन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार तनवीर अहमद, कार्यदायी फर्म मेसर्स मेघा इंजीनियर्स एण्ड इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड के जनरल मैनेजर ज्योति बाबू, डी. पी.एम.यू. के जिला समन्वयक अतुल कुमार श्रीवास्तव, टी.पी.आई. के टीम लीडर धनंजय सिंह तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। साथ ही मेसर्स फॅल्कॉन द्वारा फील्ड टेस्ट किट का वितरण भी किया गया। 

कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक द्वारा शुद्ध पेयजल की महत्ता एवं आवश्यकता की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव में सतही स्रोत आधारित पेजयल योजना के अन्तर्गत लवकुश बैराज (गंगा बैराज) द्वारा जल को इनटेक वेल में संग्रहीत कर डब्ल्यू.टी. पी. के माध्यम से शोधन के पश्चात् जनपद के सभी ग्रामवासियों को हर घर नल से जल योजना के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.