एक नवजात शिशु की मौत, अस्पताल में पसरा सन्नाटा।
गोंडा। जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं के मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म है। जहां एक ओर एक नवजात बच्ची जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के सार्वजनिक शौचालय में पड़ी मिली है तो वहीं दूसरे नवजात शिशु को गोनार्द होटल के करीब विष्णुपुरी से बरामद किया गया जिसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह बच्ची किसकी है और किन परिस्थितियों में मिली है इसकी कोई सूचना नहीं मिल सकी है। वहीं जिला अस्पताल के शौचालय से बरामद बच्ची के बारे में आपातकालीन रात्रि ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट डॉक्टर आजाद सिंह ने बताया कि रात्रि में उन्हें सूचना मिली कि एक नवजात शिशु सर्जिकल वार्ड के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा हुआ चीख रहा है।
सूचना पर हम लोग फौरन वहां पहुंचे तो देखा कि नवजात बच्ची है और वह दर्द से कराह रही है, उसका नार भी नही कटा था। रात्रि में ही स्टाफ नर्स के द्वारा उसका नार कटा गया और उसे लेकर महिला अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उसकी सूचना जिला प्रोबेशनल अधिकारी को दी गई है। डॉक्टरों ने नवजात की हालत को गंभीर बताया है। इस दोनों घटनाओं से जहां एक ओर मां की ममता शर्मशार हो रही है वहीं दूसरी ओर लोग इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते हुए कह रहे हैं कि आखिर कोई मां बाप इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि वह अपने इन मासूम बच्चों को आवारा पशुओं का निवाला बनने के लिए छोड़ जाए। यही नहीं इस बात की भी चर्चाएं आम है कि शहर की आबो हवा में अब धड़ल्ले से बेशर्मी और बेहयाई के चलते इस तरह के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। वहीं इलाके में इन दो नवजात शिशुओं के मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म है।