उन्नाव। थाना पुरवा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले भाई व भतीजे को आला कत्ल एक बेलचा व एक रॉड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बता दे की गुरूवार को थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत कस्बा पुरवा के मोहल्ला पश्चिमटोला में माँ के बैंक खाते में पड़े बीमे के पैसे के बटवारे को लेकर पुत्र सहित बड़े भाई द्वारा अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर देनें के संदर्भ में थाना पुरवा पर मुक़दमा राज बहादुर 48 पुत्र रजनू, रंजीत 26 पुत्र राजबहादुर निवासीगण मोहल्ला पश्चिमटोला थाना पुरवा जनपद उन्नाव पर पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त मुकदमें में पुरवा पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक बेलचा व एक रॉड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।