प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में दी तहरीर।
कौड़िया/रामापुर, गोण्डा। कौड़िया बाजार थाने के सल्दी बल्दी पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर रसोई का सामान लेकर चम्पत हो गए।
थाने पर दी गई तहरीर में प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का बीती रात ताला तोड़कर पानी का मोटर पंप गैस सिलेंडर चूल्हा, भगोना,भोजन सामग्री उठा ले गए। इसके साथ ही ऑफिस का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित स्थानीय थाने को दी गई है।