पीड़ित बेऔलाद व्यक्ति ने एसडीएम को पत्र देकर हत्या किए जाने की साजिश रचने का लगाया आरोप
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बरबटपुर निवासी मंगल ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके कोई औलाद नही है, जिसका फायदा उठाते हुए गांव के ही कुछ लोग कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके उसके नाम दर्ज कागजात भूमि व मकान आदि का वसीयत कराने का प्रयास कर रहे हैं। यही नही भूमि हड़पने की नियत से उसकी हत्या भी कराने की साजिश रच रहे हैं। यह लोग किसी भी समय अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
पीड़ित ने प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को जांच करके रिपोर्ट देने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किया गया है।